मुजफ्फरपुर का इकलोता पार्क है शहीद जुब्बा साहनी पार्क (Jubba Sahni Park Muzaffarpur)

July 23, 2022
enterprise-solution

स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी जुब्बा साहनी के नाम पर बच्चों का यह पार्क मुजफ्फरपुर की मिठ्ठनपुरा क्षेत्र में स्थित है। मुजफ्फरपुर का इकलोता पार्क है शहीद जुब्बा साहनी पार्क।(Jubba Sahni Park Muzaffarpur) आज यह पार्क बच्चों, वयस्कों और पर्यटकों के लिए पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बन गया है।

शहीद जुब्बा साहनी की कहानी

बिहार में भी बहुत से स्वतंत्रता सेनानि हुए उन्ही में से एक है हमारे शहीद जुब्बा साहनी। शहीद जुब्बा साहनी ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाने के अंग्रेज इंचार्ज लियो वालर को आग में जिंदा झोंक दिया था।

देश को स्वतंत्रा दिलवाने वालो में मुजफ्फपुर में जन्में शहीद जुब्बा साहनी का नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है।

अगर हम आजादी की बात करे तो बिहार से बहुत से नाम आते है उन्ही में से एक हमारे मुजफ्फपुर में जन्में जुब्बा साहनी का नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है। देश के लिए फांसी पर झूल जाने वाले बिहार के अमर शहीद जुब्बा साहनी के नाम पर रेलवे स्टेशन, स्टेडियम समेत कई स्मारक मौजूद हैं |

हालांकि, इन सभी में एक, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र है, वह है जुब्बा साहनी पार्क।

मुजफ्फरपुर में कहाँ पे है जुब्बा साहनी पार्क(Jubba Sahni Park Muzaffarpur)

जुब्बा साहनी पार्क मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में स्थित है। मुजफ्फरपुर के दर्शनीय स्थल में शुमार यह पार्क मुख्य रूप से पिकनिक और मनोरंजन स्थल के रूप में जाना जाता है।

शहीद जुब्बा साहनी की कहानी

बिहार के अग्रणीय स्वतंत्रता सेनानियों में से एक जुब्बा साहनी ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाने के अंग्रेज इंचार्ज लियो वालर को आग में जिंदा झोंक दिया था।

हालांकि पकड़े जाने पर उन्हें 11मार्च 1944 को अंग्रेज सरकार ने फांसी दे दी. हर साल 11 मार्च को अमर शहीद जुब्बा साहनी का शहादत दिवस मनाया जाता है।

शहीद जुब्बा साहनी पार्क(Jubba Sahni Park Muzaffarpur)

 

शहीद जुब्बा साहनी पार्क मुजफ्फरपुर की खूबसूरती का एक आंग है। दिन प्रतिदिन एक यह और अच्छा होता जा रहा है। आने वाले टाइम में यह और भी अच्छा होगा और मुजफ्फरपुर का नाम इसके कारन और बढे गा।

Related Post