LIVE Bihar Board 12th Result: कुछ घंटों में आ जाएगा इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट, यहां जानिए पल-पल के अपडेट

March 16, 2022
enterprise-solution

LIVE Bihar Board 12th Result बिहार बोर्ड अपनी इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा का रिजल्‍ट अपराह.तीन बजे जारी करने जा रहा है। इस परीक्षा में 13.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। रिजल्‍ट से संबंधित पल-पल की जानकारी के लिए लगातार बने रहिए हमारे साथ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) आज अपराह्न तीन बजे इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। बोर्ड की इस परीक्षा में करीब 13.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। रिजल्‍ट को लेकर उनकी धड़कनें बढ़ी हुईं हैं। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी में लेने के बाद आठ मार्च तक मूल्यांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी। इसके बाद 15 मार्च तक परीक्षा के टॉपर्स का वेरिफिकेशन हुआ। टॉपर्स वेरिफिकेशन के अगले दिन बुधवार को बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है।

Bihar Board 12th. Result 2022 LIVE Update:

08:10 AM: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष की परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्‍त और स्‍वच्‍छ रूप से लिया। कई बार प्रश्‍नपत्र लीक होने की खबरें भी आईं। लेकिन बोर्ड का दावा था कि यह सब गलत हैं। इस कारण बोर्ड ने विश्‍वास कायम रखा।

07:20 AM:  पिछले वर्ष यानी 2021 में 26 मार्च को इंटर का रिजल्ट जारी किया गया था। 2020 में 24 मार्चएवं 2019 में 30 मार्च को इंटर का रिजल्ट जारी किया गया था। परीक्षा के एक माह के अन्दर ही इंटर का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया है।

06.40 AM: रिजल्‍ट को लेकर छात्राें से लेकर अभिभावक तक की टकटकी लगी है। घड़ी की सूई के वे जल्‍द तीन पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड लगातार तीन वर्षों से मार्च में रिजल्‍ट जारी कर अपना ही रिकार्ड तोड़ने जा रहा है। 

Related Post